Sports

Lionel Messi:अमेरिका में मेसी का जलवा कायम, कहा- इंटर मियामी से जुड़कर खुश हूं – Lionel Messi: Messi Continues To Shine In America, Said- I Am Happy To Join Inter Miami

Lionel Messi: Messi continues to shine in America, said- I am happy to join Inter Miami

लियोनल मेसी
– फोटो : Inter Miami/X

विस्तार


स्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी ने कहा कि वह अमेरिका के फुटबाल क्लब इंटर मियामी के साथ जुड़कर खुश हैं। अर्जेंटीना के विश्वकप विजेता कप्तान मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन क्लब को छोड़कर इंटर मियामी के साथ करार किया था।

जब से मेसी इंटर मियामी के साथ जुड़े हैं तब से प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों से लेकर फुटबाल प्रशंसकों के बीच केवल मेसी को लेकर ही चर्चा है। विरोधी टीम के खिलाड़ी मैच के बाद उनका ऑटोग्राफ लेने या उनसे सिर्फ हाथ मिलाने के लिए इंतजार करते हैं। दक्षिण फ्लोरिडा में मेसी की 10 नंबर की जर्सी को लोग पहनकर घूमते हैं।

मेसी ने कहा, ‘शुरुआत से ही मेरे यहां पहुंचने के बाद शानदार स्वागत किया गया। मेरा क्लब के साथ जुड़ने का फैसला सही रहा।’ मेसी सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के आकर्षक प्रस्ताव को स्वीकार कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अमेरिका आना उचित समझा। उन्होंने कहा, ‘मैं बार्सिलोना छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन क्लब से अलग होना मुश्किल था। अब मेरे साथ अमेरिका में जो अच्छा हो रहा है, यह उसके विपरीत है, भगवान का शुक्र है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button