Entertainment

Amitabh Bachchan:’केबीसी’ में इस वजह से शराबी बनने को मजबूर हुए अमिताभ, बिग बी की इस हरकत से अभिषेक भी हैरान – Amitabh Bachchan Acted As Drunk Man In Kbc On Ghoomer Director R Balki Demand Know Abhishek Bachchan Reaction


हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का अदाकारी के मामले में कोई जवाब नहीं है। मनोरंजन जगत के हर क्षेत्र में अमिताभ बच्चन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है और दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। अमिताभ बच्चन के जरिए फिल्मों में निभाया गया हर एक किरदार इतिहास बन चुका है, जो आज तक दर्शकों के दिल और दिमाग पर छाया रहता है। आए दिन कोई ना कोई फैन बिग बी से उनके हिट किरदार को दोबारा जीवंत करने की इच्छा जता देता है तो बिग बी भी उसे पूरा करते हैं। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, बिग बी ने अपने शराबी के किरदार को एक बार फिर दर्शकों के सामने जीवंत कर दिया है।



दरअसल, इन दिनों अमिताभ बच्चन रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। शो से जुड़े फोटोज और वीडियोज अक्सर सामने आते रहते हैं। हाल ही में ‘केबीसी’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन हॉट सीट पर निर्देशक आर बाल्की और अभिनेता सैयामी खेर के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अभिषेक अपनी टीम के साथ फिल्म ‘घूमर’ का प्रचार करने शो में आएंगे। प्रोमो में दिखाया गया कि इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने शराबी वाले किरदार को एक बार फिर दर्शकों के सामने दोहराया, जिसे देख लोग खूब ठहाके मारकर हंसने लगे।

KBC 15: शो में शराबी बन आपे से बाहर हुए अमिताभ, मंच पर महिला की लगाई जमकर क्लास




सोशल मीडिया पर यह प्रोमो खूब वायरल हो रहा है। वहीं बात करें अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ की तो फिल्म में अभिनेता के अभिनय को देख अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए थे। आर बाल्की के निर्देशन में बनी ‘घूमर’ में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर हैं। यह फिल्म अभिषेक बच्चन के जरिए अभिनीत एक क्रिकेट कोच के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन अचानक तब बदल जाता है जब वह सैयामी के जरिए अभिनीत एक दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी से मिलता है और उसे प्रशिक्षित करता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी और अंगद बेदी भी सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म का हाल ही में मेलबर्न में 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रीमियर हुआ और इसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है।

Stars: पर्दे पर एयरफोर्स ऑफिसर बन गदर काट चुके ये सेलेब्स, ऋतिक रोशन से पहले रहा इनका दबदबा

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button