Kbc 15:शो में शराबी बन आपे से बाहर हुए अमिताभ, मंच पर महिला की लगाई जमकर क्लास – Kbc 15 Amitabh Bachchan Become Sharabi On Set And Conducts A Women Class During Ghoomer Promotion
केबीसी 15
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जरिए होस्ट किया जाने वाला क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 15वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक दे चुका है। शो की धमाकेदार शुरुआत के बाद इसमें एक से बढ़कर एक प्रतियोगी हॉट सीट पर बैठकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही बिग बी हर बार कि तरह इस बार भी बीच-बीच में प्रतियोगियों से चर्चा-परिचर्चा कर लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है। क्लिप में सदी के महानायक, शराबी बन महिला पर बिफरते देखे जा रहे हैं।
‘केबीसी 15’ में पहुंची ‘घूमर’ की टीम
सोनी टीवी की तरफ से जारी किए गए प्रोमो में फिल्म ‘घूमर’ की स्टारकास्ट दिखाई दे रही है। वहीं, क्लिप में बिग बी का अंदाज सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन नशे में धुत नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है। इतना ही नहीं, क्लिप में बिग बी को एक महिला की क्लास लगाते भी देखा जा रहा है।
Gadar 2: ‘गदर 2’ के आठवें दिन की कमाई के आए आंकड़े, 300 करोड़ से इतना आगे निकला तारा सिंह का हथौड़ा
शराबी बने अमिताभ बच्चन
प्रोमो में नजर आ रहा है कि फिल्ममेकर आर बाल्की, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से शराबी के सीन को रीक्रिएट करने की गुजारिश करते हैं। बिग बी पहले तो खुशी-खुशी नशे में धुत एक आदमी की तरह व्यवहार करने लगते हैं, और एक डायलॉग बोल हर किसी का मनोरंजन करते हैं। अमिताभ बताते हैं कि कैसे दूसरों को नशे में नहीं आना चाहिए था। यह सुनकर वहां मौजूद एक महिला जोर-जोर से बताने लग जाती है कि वह बिग बी को कितना प्यार करती है।
View this post on Instagram
मंच पर लगाई महिला को लताड़
महिला के जरिए प्यार का इजहार किए जाने पर अमिताभ बच्चन उन्हें चुप बैठने का इशारा करते हैं। साथ ही कहते हैं, ‘मैडम आप हमको बोलने दो न, कितनी बार बोला है दारू पी के नहीं आने का। बिग बी की यह बात सुनकर अभिषेक बच्चन भी खुद को नहीं रोक पाते हैं, और जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं। प्रोमो छाया हुआ है, और इसे देख फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का यह प्रोमो इस बात का सबूत दे रहा है कि अभिषेक बच्चन के साथ-साथ पिता अमिताभ बच्चन भी फिल्म ‘घूमर’ को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। हाल ही में सदी के महानायक ने खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म को दो बार देखा, और इसकी कहानी ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए।