Sports

Neymar:प्राइवेट प्लेन, 25 बेडरूम का घर और महंगी गाड़ियां; सऊदी अरब में नेमार को फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं – Neymar Joins Al Hilal Club Perks He Will Receive Saudi Arabia Private Plane Bentley Aston Martin Lamborghini

Neymar Joins al Hilal club Perks he will receive Saudi Arabia Private plane Bentley Aston Martin Lamborghini

नेमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ब्राजील के स्टार फॉरवर्ड और दुनिया के टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल किए जाने वाले नेमार जूनियर अब सऊदी अरब में खेलते दिखेंगे। नेमार ने अल हिलाल क्लब के साथ दो साल के लिए करार किया है। अल हिलाल ने 31 साल के इस खिलाड़ी को 90 मिलियन यूरो (लगभग 817 करोड़ रुपये) में अपने साथ जोड़ा है। दो साल के लिए उनका सैलरी पैकेज 300 मिलियन यूरो (करीब 2713 करोड़ रुपये) है। नेमार इससे पहले फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर खेल रहे थे।

नेमार अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और फ्रांस के कप्तान किलियन एम्बाप्पे के साथ टीम में थे। अब तीनों में पीएसजी की टीम में सिर्फ एम्बाप्पे ही बचे हैं। नेमार सऊदी अरब चले गए और मेसी ने हाल ही में अमेरिका के क्लब इंटर मियामी के साथ करार किया था। एम्बाप्पे के भी दूसरे क्लब में जाने की खबरें थीं, लेकिन उन्होंने अपने आप को रोक लिया है और वह इस सीजन में पीएसजी के लिए ही खेलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button