Entertainment

Jailer Ott Release:’जेलर’ की ओटीटी रिलीज का करना होगा लंबा इंतजार! जानें क्या है मेकर का प्लान – Jailer Ott Release Rajinikanth Tamannaah Bhatia Fans May Have To Wait A Long Time For This Reason


रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने देश में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रजनीकांत की पिछली दो फिल्मों का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन ‘जेलर’ सबकी भरपाई करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 



थलाइवा के फैंस ‘जेलर’ का जश्न इतने जोर-शोर से मना रहे हैं, जो हाल ही के दिनों में किसी बड़े स्टार के लिए नहीं देखा गया। सारा क्रेज और उत्सव ‘जेलर’ को एक ऐसी फिल्म बनाती है, जिसका भरपूर आनंद लेने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना होगा। वहीं, अगर आप फिल्म का घर बैठे लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ सकता है। 



सन ग्रुप और नेटफ्लिक्स के बीच पिछले सहयोग के आधार पर कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि नेटफ्लिक्स फिल्म की ओटीटी पार्टनर है। हालांकि, फिल्म के निर्माण से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने पुष्टि की है कि जेलर के लिए डिजिटल पार्टनर अभी भी अनिर्णीत है। नेटफ्लिक्स द्वारा फिल्म के स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल करने की अफवाहों को खारिज करते हुए सूत्र ने कहा, ‘ज्यादातर इस सप्ताह के अंत तक हमें पता चल जाएगा।’

Gadar 2: 65 के सनी देओल का बॉक्स ऑफिस पर चला हथौड़ा, बनने जा रहा फास्टेस्ट 300 करोड़ का दूसरा बड़ा रिकॉर्ड


‘जेलर’ की बात करें तो, इसके डायरेक्टर और राइटर नेल्सन दिलीप कुमार हैं। मूवी में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और विनायकन जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘जेलर’ की सफलता को देखते हुए इसके सीक्वल को लेकर भी अफवाहें उठ रही हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button