Entertainment

Salman Khan:शहनाज को मूव ऑन की नसीहत देना सलमान को पड़ा महंगा, सिडनाज के फैंस ने जमकर लगाई भाईजान की क्लास – Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Brutally Trolled By Sidnaaz Fans Advising Shehnaaz Gill Move On

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरो से जुट गई है। हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्टार कास्ट टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’में पहुंची। इस बीच सलमान ने ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अब मूव ऑन कर लेना की सलाह दी थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सिडनाज फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।



शहनाज और सिद्धार्थ आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। दोनों रिलेशनशिप में थे। दो सितंबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया, जिसके बाद शहनाज बूरी तरिके से टूट गई थीं, अब जब सलमान ने उन्हें मूव ऑन करने की सलाह दी है तो फैंस का गुस्सा एक्टर पर फूट पड़ा है।


कपिल शर्मा के शो में उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया पर हर जगह सिडनाज-सिडनाज हो रहा, जबकि सिद्धार्थ इस दुनिया में नही रहा, जहां भी वह है, वो भी यही चाहेगा कि शहनाज की जिंदगी में कोई आए, इसकी शादी हो जाए, बच्चे हो जाए। सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैं सिडनाज-सिडनाज, क्या जिंदगी भर ये कुंवारी रहेगी क्या? ये जितने लोग भी सिडनाज करते हैं, अगर उनमें से किसी को इसने चुन लिया तो वह कहेंगे कि हां ठीक है। बकवास बातें हैं ये, किसी की नहीं सुनना। अपनी दिल की सुनो। जिंदगी में मूव ऑन करो।


भाईजान की यह नसीहत शहनाज के पल्ले तो पड गई ,लेकिन सिडनाज के फैंस उनसे खफा हो गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,  ”सिडनाज का ऑफिशियली नेशनल टीवी पर काट दिया। सिंपैथी और श्रद्धांजलि का अंत? ऐसा मत सोचो।”


इसके अलावा लोगों ने शहनाज का रिएक्शन वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह चुपचाप उनकी बात सुनती नजर आ रही हैं। फैन ने कहा,’सिडनाज था, है और हमेशा रहेगा।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, “कभी हमने भी सोचा था सिडनाज कपिल शर्मा के शो में आएंगे, लेकिन इस तरह नहीं सोचा था। सलमान खान ने सिद्धार्थ के निधन का नेशनल टीवी पर मजाक ही बना दिया।” सोशल मीडिया पर सिडनाज के फैंस सलमान को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button