Nick Jonas:स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त धड़ाम से गिरे निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा के पति के मुंह से निकला ‘आउच’ – Nick Jonas Priyanka Chopra Husband Falls On Stage During World Tour Boston Concert Screams Video Viral
निक जोनस
– फोटो : social media
विस्तार
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इन दिनों अपने भाइयों के साथ वर्ल्ड टूर पर हैं। इस टूर में वह अलग-अलग शहरों में जाकर कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने बीते शनिवार को न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम में कॉन्सर्ट करके की थी। ‘द टूर’ के कॉन्सर्ट्स के दौरान उनके फैंस की भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जोनस ब्रदर्स ने बोस्टन, मैसाचुसेट्स के टीडी गार्डन में परफॉर्म कर रहे थे। इस टूर की कई तस्वीरें और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में निक जोनस को स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से गिरते हुए देखा जा सकता है।
स्टेज पर धड़ाम गिरे निक जोनस
‘द टूर’ के बोस्टन कॉन्सर्ट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जोनस ब्रदर्स बोस्टन के मैसाचुसेट्स के टीडी गार्डन में रंगारंग प्रस्तुती दे रहे थे। प्रदर्शन के बीच में, निक को फैंस के पास जाते देखा जा सकता है और इसके तुरंत बाद, वह स्टेज पर धड़ाम से गिर जाते हैं। निक को स्टेज पर गिरता देख उनका एक सिक्योरिटी गार्ड उनकी मदद के लिए आगे आया, लेकिन निक ने तुरंत उठकर अपना परफॉर्मेंस फिर से शुरू किया और अपने भाइयों के पास वापस चले गए।
मुंह से निकला ‘आउच’
वीडियो में निक जोनस जब गिरते हैं तो उनके मुंह से कराहने की आवाज भी सुनाई पड़ती है। दरअसल, गिरते वक्त निक को ‘आउच’ कहते हुए सुना गया था। प्रियंका के पति का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले ‘द टूर’ से हमारी देसी गर्ल का भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। दरअसल, वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को अपने पति को चियर अप करने के दौरान अपने आंसू पोंछते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में प्रियंका को रोता देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। लेकिन, माना जा रहा है कि वह अपने पति को परफॉर्म करते देख काफी भावुक हो गई थीं और अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
जोनस ब्रदर्स ने मनाई माता-पिता की शादी की सालगिरह
आपको बता दें, जोनस ब्रदर्स के इस वर्ल्ड टूर पर पूरा परिवार उनके साथ है। प्रियंका चोपड़ा, उनकी बेटी मालती मैरी, सोफी टर्नर से लेकर निक के माता-पिता और भाई की पत्नियां भी इस टूर पर हैं। जोनस ब्रदर्स ने टूर के दौरान अपने माता-पिता, डेनिस और केविन जोनास की शादी सालगिरह भी मनाई। बता दें, निक और प्रियंका साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल के घर साल 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का जन्म हुआ था।
Vijay Deverakonda: सामंथा-विजय की दोस्ती में आ गई थी दरार! इस वजह से बंद हो गई थी दोनों के बीच बात