Entertainment

Naach Song Out:’ड्रीम गर्ल 2′ का दूसरा गाना ‘नाच’ रिलीज, पार्टी एंथम में जमी आयुष्मान-अनन्या की जोड़ी – Naach Song Out Ayushmann Khurrana And Ananya Panday Starrer Dream Girl 2 Second Song Release


आयुष्मान खुराना बीते लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में एक्टर के अपोजिट अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर और पहले गाने ‘दिल का टेलीफोन 2.0’ ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया हुआ है। इसी कड़ी में मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रैक ‘नाच’ भी रिलीज कर दिया है। 



ड्रीम गर्ल 2′ का दूसरा गाना ‘नाच’ एक पार्टी एंथम है। जैसा कि उम्मीद थी, आयुष्मान ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स और कातिलाना एक्सप्रेशंस से स्टेज पर आग लगा दी। उनकी को-स्टार अनन्या भी उनके साथ ताल से ताल मिला रही हैं, और दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं। जहां अनन्या पीले सेक्विन सूट में अप्सरा लग रही हैं, वहीं आयुष्मान ने सिल्वर कुर्ता पायजामा और जैकेट पहना हुआ है। दोनों के एनर्जेटिक डांस मूव्स ने गाने को आकर्षक बना दिया है। 




फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। वहीं, यह बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह, विजय राज भी लीड रोल में हैं। ‘ड्रीम गर्ल 2’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button