Entertainment
Dono Title Song:राजवीर देओल की फिल्म ‘दोनों’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज, सनी के बेटे को मिला सलमान खान का साथ – Gadar 2 Actor Sunny Deol Son Rajveer Dono Title Track Launched By Salman Khan Bhagyashree
दोनों
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा ढिल्लों रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दोनों’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म से निर्देशक अवनीश एस. बड़जात्या भी अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर के बाद अब इसका पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान और भाग्यश्री ने आज (16अगस्त) फिल्म से बहुप्रतीक्षित टाइटल ट्रैक जारी कर दिया है।