National Bank Open:इटली के सिनर ने पहली बार जीता मास्टर्स 1000 खिताब, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मिनोर को हराया – National Bank Open: Italy’s Sinner Won The Masters 1000 Title For The First Time, Defeating Australia’s Minaur
जीत के बाद सिनर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इटली के 21 साल के सातवीं वरीयता प्राप्त जैनिक सिनर ने नेशनल बैंक ओपन के रूप में अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर को 6-4, 6-1 से पराजित किया। सिनर की यह टूर पर 8वीं खिताबी जीत है, इससे पहले पहले फरवरी में मोंटेपेलियर में जीते थे। वह 2019 में मोंटे कार्लो में खिताब जीतने वाले फेबियो फोगनिनी के बाद 1000 एटीपी खिताब जीतने वाले पहले इटालियन खिलाड़ी हैं।
सिनर इससे पहले दो बार मास्टर्स 1000 खिताब जीतने से चूक गए थे। वह मियामी में 2021 और 2023 में चूक गए थे। इस बार उन्होंने सुनिश्चित किया कि फाइनल के बाद ट्रॉफी उनके हाथ में हो। सिनर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की सर्विस पांच बार तोड़ी। सिनर ने मिनोर के खिलाफ फाइनल मुकाबला एक घंटा तीस मिनट में जीता। जीत के बाद सिनर ने कहा- मेरे लिए यह बेहद खास है। इस खुशी को मैं अपनों के साथ साझा कर सकता हूं। इससे भविष्य में और मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी।
शेल्टन की सिनसिनाटी ओपन में जीत से शुरुआत
बेन शेल्टन ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले मैच में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले क्रिस्टोफर यूबैंक्स को 5-7, 6-4, 6-4 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। पहले दौर के अन्य मैचों में एड्रियन मन्नारिनो ने हमवतन फ्रांसीसी खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट को 6-4, 6-3 से जबकि जापान के योशिहितो निशिओका ने फ्रांस के ग्रेगोइरे बैरेरे को 6-4, 7-5 से हराया।
पेगुला ने मांट्रियल में जीता तीसरा खिताब
अमेरिका की जेसिका पेगुला ने रूस की लियूडमिला सैमसोनोवा को 49 मिनट में 6-1, 6-0 से हराकर नेशनल बैंक ओपन के रूप में कॅरिअर का तीसरा डब्ल्यूटीए खिताब जीत लिया। चौथी वरीयता प्राप्त 29 वर्षीय पेगुला ने कहा कि हम टूर पर हर बार खिताब जीतने के लिए उतरते हैं लेकिन टेनिस में चुनौतियां कड़ी होती हैं और कई बार आपको हार का सामना करना पड़ता है। सेरेना विलियम्स (2013 में) के बाद वह यह टूर्नामेंट जीतने वालीं पहली अमेरिकी खिलाड़ी हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में युगल की अपनी जोड़ीदार कोको गाफ और सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयत इगा स्वियातेक को हराया था।