सनी दओल की गदर 2 को देखने के लिए सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि इस फिल्म का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार रहा है। 22 साल पहले गदर ने लोगों पर जैसा जादू चलाया था, ठीक वैसा ही माहौल इस समय भी देखने को मिल रहा है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म महज पांच दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की सफलता से सनी देओल काफी खुश हैं और इस प्यार के लिए वह जनता का लगातार शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
Little Singham: छह साल का हुआ शानदार जानदार लिटिल सिंघम, जन्मदिन के मौके पर लेकर आया ये नए कारनामे
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सनी देओल इंदौर में थे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस बीच अभिनेता मिराज सिनेमा वेलोसिटी III भी पहुंचे। अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए यहां का ऑडिटोरियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान अभिनेता ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अपनी फिल्म के संवाद बोले और इसकी जबरदस्त सफलता में योगदान देने वालों का आभार व्यक्त किया।
फिल्म को मिली सफलता पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “फिल्म रिलीज होने पर यह अनुमान था कि दर्शकों को या तो फिल्म खूब पसंद आएगा या फिर ठीक इसका उलटा होगा। यह या तो शून्य होने या गदर के कद को प्राप्त करने में असफल होने का सवाल था। फिल्म ने आश्चर्यजनक रूप से पूरे देश का स्नेह प्राप्त किया है।”
सनी ने आगे कहा, ”इस फिल्म के निर्माण में 22 साल लगे, क्योंकि गदर कई लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखती है। इसे बनाने को लेकर मैं संकोच कर रहा था। हालांकि, जनता चाहती थी कि इसका दूसरा भाग बने। कोविड महामारी के बीच समय उपलब्ध हुआ और इसका विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग किया गया। मुझे पहले भी कई अवसरों पर इंदौर आने का सौभाग्य मिला है।”