Leo:लोकेश कनगराज का फैंस को तोहफा, एक्शन किंग अर्जुन के बर्थडे पर ‘लियो’ से अभिनेता का पहला लुक आया सामने – Lokesh Kanagaraj Shared Action King Arjun First Look From Leo See Glimpse Here
एक्शन किंग अर्जुन, लोकेश कनगराज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो की चर्चा बीते कई महीनों से लगातार हो रही है। निर्देशक लोकेश कनगराज, विक्रम के बाद यह फिल्म लेकर आ रहे हैं। यही वजह है दर्शक इसको लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। साल की सबसे प्रतीक्षित तमिल फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म में एक्शन किंग अर्जुन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं। इस बीच फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज ने स्वतंत्रता दिवस और उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।