उप्र में ढाई साल की मासूम की पानी में डूबकर दर्दनाक मौत, प्यास लगने पर 20 लीटर की बाल्टी से निकाल रही थी पानी, सिर के बल गिरने से हुआ हादसा
गांव में बच्ची की मौत की खबर से गम का माहौल, माँ का हुआ रो-रो कर बुरा हाल
उप्र के अलीगढ़ जिले के विजयगढ़ में ढाई साल की मासूम की पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई है। प्यास लगने पर बच्ची 20 लीटर की बाल्टी से पानी निकाल रही थी, उसी दौरान बाल्टी मे सिर के बल गिरने से तड़प तड़क कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी देर बाद जब माँ ने बच्ची को देखा तो चीख पुकार मच गई। सभी बच्ची को लेकर अस्पताल दौड़े। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विजयगढ़ कस्बा के महाजनान निवासी सुरेश चंद्र यादव कचौड़ी और छोले-भटूरे की दुकान लगाते हैं। रविवार की शाम को उनकी पत्नी सरोज यादव घर पर अकेली थी और उनकी दो बेटियां खेल रही थी। जबकि बड़ी बेटी पिता के पास दुकान गई हुई थी। बच्चियों को कुरकुरे देकर सरोज गोबर के उपले पाथने चली गई थी।
चार वर्षीय चेतना और ढाई साल की मासूम तृप्ति आंगन में बैठकर कुरकुरे खा रही थी। कुरकुरे खाने के बाद मासूम तृप्ति को प्यास लगी तो वह माँ को बुलाने के बजाय खुद ही पानी लेने बाल्टी के पास चली गई। 20 लीटर की बाल्टी से वह खुद ही पानी निकालने लगी और सिर के बल बाल्टी में गिर गई। पानी में गिरने के कारण बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने जैसे तैसे करके बच्ची का अंतिम संस्कार किया है, लेकिन परिवार में अभी भी सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं घर में इलाके के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। लोग दुखी परिवार को सांत्वना देकर जा रहे हैं। लेकिन बच्ची की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है और वह बच्ची के साथ हुए हादसे को भुला नहीं पा रही है।