Entertainment

Gaurav Chopraa:गदर 2 में कर्नल रावत का रोल करने के लिए झिझक रहा था यह एक्टर, कहा- सामान्य से भी कम था किरदार – Gadar 2 Actor Gaurav Chopraa Reveals Why He Was Hesitant Of Taking Up Small Role Of Col Rawat In Film


टीवी की दुनिया से सफर शुरू किए गौरव चोपड़ा को हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ में देखा गया था। इसमें वह कर्नल रावत की भूमिका निभा रहे थे। हालांकि इस रोल को करने के लिए वो शुरुआत में श्योर नहीं थे। जब उन्हें ये रोल ऑफर किया गया तो वो परेशान थे। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है।



मीडिया से बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान गौरव चोपड़ा ने इस मूवी के लिए हां कहने से पहले अपनी आशंकाओं के बारे में बताया, ‘लॉकडाउन के दौरान इसका ऑफर आया था। मैं जो काम करते आ रहा था, वैसा करना नहीं चाहता था। मुझे वैसे ही पैटर्न के रोल्स ऑफर भी हो रहे थे। पर्दे पर एक गुस्सैल स्वभाव वाला कैरेक्टर करने में मुझे अच्छा लगता है। और मैंने इसे किया भी है। लेकिन इसका परिणाम यह होता है कि जब भी मेकर्स ऐसे किसी किरदार के बारे में सोचते हैं, तो वो कहते हैं चलो गौरव को बुलाते हैं। आप हर बार एक जैसा रोल नहीं कर सकते हैं। उस पर नहीं खेल सकते हैं। और जब गदर 2 ऑफर हुई तो मुझे यही लगा कि उन्होंने इसके लिए ही मुझे बुलाया है।’


गौरव ने आगे बताया, ‘हां, कोई चीज आपकी ताकत हो सकती है, लेकिन अगर यही इकलौती चीज है, जो आप करते हैं, तो आप सिर्फ वही कर पाते हैं। इसलिए बाकी चीजें जो आप कर भी सकते हैं, वो कभी दिखा भी नहीं पाएंगे। इसलिए उस पर गौर करने के बाद, मैंने इसे पॉइंट बना लिया और उस तरह के बहुत से कामों को ना कहना शुरू कर दिया। इससे लोगों ने मुझे ज्यादा पैसे देने से भी मना कर दिया और यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा।’


गौरव ने यह भी कहा कि वह शुरू में दुविधा में थे क्योंकि सीन सामान्य से भी कम थे। ‘अनिल जी जिद कर रहे थे। वह कहते रहे थे आप नैरेशन में बैठ जाइए। अनिल जी ने मेरे कामों की काफी तारीफ की है, जो मैंने पिछले कुछ सालों में किए हैं। सिर्फ अनिल जी ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी और बेटा उत्कर्ष भी। जब भी वो मुझसे मिलते हैं तो हमेशा मेरी तारीफ करते हैं। इसलिए मुझे पता था कि अगर वह जिद कर रहे हैं, तो इस रोल में कुछ खास होगा।’


गौरव ने यह भी कहा कि फिल्म में उन्होंने जो वर्दी पहनी है, वह असली है। फिल्म के लिए डिजाइन नहीं की गई थी। इस रोल के लिए एक्टर ने 9 किलो वजन बढ़ाया था। गौरव ने बताया कि 25 दिनों तक उनकी एक्सरसाइज रूटीन अलग थी। 

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, बोले- दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button