Shabana Azmi:मेलबर्न में तिरंगा फहराकर शबाना आजमी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, बोलीं- ध्वजारोहण करना गर्व की बात – Actress Shabana Azmi Celebrates The Indian Independence Day Hosting The Tri Color At Melbourne Read Here
शबाना आजमी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विस्तार
हमारा देश इस साल आजादी के 76 साल पूरे करने जा रहा है। इस खास मौके पर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है। इस बीच बी-टाउन की खूबसूरत और दमदार अभिनेत्री शबाना आजमी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती तिरंगा फहराया है। जी हां, द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 के मौके पर एक्ट्रेस ने ध्वजारोहण किया है। शबाना ने इस अवसर पर कहा, “मुझे तिरंगा फहराने का यह सम्मान मिला है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है, मेलबर्न में ध्वजारोहण करना मेरे लिए गर्व की बात है। हम मेलबर्न में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए यहां आए हैं और मुझे लगता है कि कला कोई सीमा नहीं जानती और सिनेमा सामाजिक परिवर्तन का एक साधन हो सकता है।”
मेलबर्न में फहराया तिरंगा
शबाना आजमी आर.बाल्की की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘घूमर’ का हिस्सा है, जिसका द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में वर्ल्ड प्रीमियर हो रहा है। जैसे ही मेलबर्न में तिरंगा फहराया गया। देशभक्ति और एकता की भावना वहां उपस्थित लोगों के बीच दृढ़ता से गूंज उठीं। एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने दमदार एक्टिंग के दम पर न केवल देशभर में बल्कि विदेशो में भी काफी नाम कमाया है।
20 अगस्त तक चलेगा फिल्म महोत्सव
बता दें कि मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव 2023 वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की जीवंतता और विविधता के प्रदर्शन के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है। यह महोत्सव 11 अगस्त को शुरू हुआ है और 20 अगस्त को खत्म होगा।
यह भी पढ़ें- Gadar 2: नोएडा के मॉल में रुकी गदर 2 की स्क्रीनिंग, दर्शकों के हंगामे पर थिएटर ने दिया पैसे लौटाने का आश्वासन