Sports

Hockey:एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से भारतीय हॉकी टीम तीसरी रैंकिंग पर, एक स्थान का किया सुधार – Indian Hockey Team Improves One Place To Third Ranking After Victory In Asian Champions Trophy

Indian hockey team improves one place to third ranking after victory in Asian Champions Trophy

भारतीय हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में खिताबी जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम रविवार को एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) की नवीनतम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। एशियाई खेलों से पहले रैंकिंग में इस सुधार से भारतीय टीम का हौसला बढ़ेगा। भारत (2771.35 अंक) इंग्लैंड (2763.50 अंक) को पछाड़ कर एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा। इस रैंकिंग में नीदरलैंड (3095.90 अंक) पहले और बेल्जियम (2917.87 अंक) दूसरे स्थान पर हैं। 

यह दूसरी बार है जब भारत एफआईएच रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंचा। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की उपविजेता मलयेशिया नौवें स्थान पर बरकरार है। इस रैंकिंग में कोरिया 11वें, पाकिस्तान 16वें स्थान पर है। टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही जापान की टीम रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गई।भारतीय टीम ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करने के बाद यही रैंकिंग हासिल की थी। टोक्यो में भारत ने ओलंपिक में पदक के 41 साल के सूखे को खत्म किया था। 

मलयेशिया को फाइनल में 4-3 से हराया 

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके शनिवार को मलयेशिया को 4-3 से हराकर चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता और 23 सितंबर से होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया।

परफेक्ट फिनिशंग से ज्यादा दूर नहीं भारत : फुल्टन

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने स्वीकार किया कि जापान के खिलाफ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पेनाल्टी कॉर्नर तब्दीली दर खराब रही लेकिन कहा कि उनकी टीम परफेक्ट फिनिशिंग से ज्यादा दूर नहीं है। भारतीय टीम एशियाई खेल चैंपियन जापान के खिलाफ 15 पेनाल्टी कॉर्नर में से एक पर ही गोल कर सकी और मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। पहले मैच में भारत ने चीन को 7-2 से हराया था और छह गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर हुए थे।

क्रेग फुल्टन ने कहा, अगर मौके नहीं भुना पा रहे हैं तो यह हर कोच की चिंता का सबब है। आप हमेशा जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसा क्यों हुआ। इसके लिए सही संयोजन उतारते हैं। उन्होंने कहा,ऐसा नहीं है कि हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर रहे हैं। हम जैसा खेलना चाहते हैं, वैसे ही खेल रहे हैं। हमने इस मैच में भी दो तीन अच्छे जवाबी हमले किए। हम परफेक्ट फिनिशिंग से ज्यादा दूर नहीं हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button