Entertainment

Hiten-gauri:टीवी पर आठ साल बाद साथ नजर आएंगे हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान, इस शो में करेंगे काम – Hiten Tejwani Gauri Pradhan To Reunite On Screen After 8 Years For Serial Pashmeena Know In Details

Hiten Tejwani Gauri Pradhan To Reunite On Screen After 8 Years for serial Pashmeena know in details

गौरी प्रधान, हितेन तेजवानी
– फोटो : social media

विस्तार


टीवी की दुनिया की मशहूर जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वर्षों बाद पर्दे पर लौट रही है। हम बात कर रहे हैं हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की। दोनों की सुपरहिट जोड़ी आठ साल के लंबे अंतराल के बाद  छोटे पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। गौरी प्रधान और हितेन तेजवान आगामी शो ‘पश्मीना’ में एक साथ काम करते नजर आएंगे। फिलहाल शो की शूटिंग मुंबई में की जा रही है, लेकिन जल्द ही पूरी टीम शूट के लिए कश्मीर जाएगी। 

क्या है शो की कहानी

गौरी और हितेन के आगामी शो ‘पश्मीना’ की कहानी दो अलग-अलग दुनियाओं- कश्मीर और मुंबई पर आधारित है। हितेन तेजवानी का किरदार जब कश्मीर जाता है, तो वहां उसे किसी से प्यार हो जाता है। बता दें, वह एक शादीशुदा इंसान है और पिता भी है। जैसे-जैसे कहानी सामने आती है, वैसे-वैसे उसका जीवन की उलझता नजर आता है क्योंकि कश्मीर की सुंदर घाटियों में उसकी एक बेटी रहती है। अभी गौरी के किरदार को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन प्रशंसकों के बीच दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को एक बार फिर से देखने की उत्सुकता बढ़ गई है।

Upendra: दलित समुदाय पर कमेंट करने पर कन्नड़ अभिनेता के खिलाफ दर्ज हुई FIR, बढ़ते विरोध को देख मांगी माफी

इस शो में आखिरी बार साथ नजर आई थी जोड़ी

गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी को आखिरी बार एक साथ मशहूर टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में देखा गया था। अब ‘पश्मीना’ में एक बार फिर दोनों की जोड़ी को पर्दे पर जादू चलाते देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, रियल लाइफ में हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान पति-पत्नी हैं। दोनों की शादी को 19 साल हो गए हैं।  

Independence Day 2023: भारत की आजादी की लड़ाई को करीब से दिखाती हैं ये फिल्में, देखकर आ जाएगा आंखों में पानी

हितेन तेजवानी के शोज

छोटे पर्दे पर अमिट छाप छोड़ने वाले हितेन तेजवानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार कलर्स टीवी के ‘स्वर्ण घर’ और सोनी टीवी के ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में काम करते हुए देखा गया था। इसके अलावा, उन्होंने थ्रिलर फिल्म ‘जिंदगी शतरंज है’ में भी काम किया था।

AR Rahman: चेन्नई कॉन्सर्ट रद्द होने के बाद ए आर रहमान ने सरकार से की खास अपील, तमिलनाडु सीएम ने किया रिएक्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button