Entertainment

The Vaccine War:प्रभास की ‘सालार’ के साथ भिड़ेगी ‘द वैक्सीन वॉर’? विवेक अग्निहोत्री जल्द करेंगे बड़ा एलान – The Vaccine War Vivek Agnihotri Will Clash With Prabhas Salaar Netizens Wish To See His Film On September 28


डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने सम-सामयिक बयान के साथ-साथ अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और अब यह सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, विवेक फिल्म रिलीज की तारीख को लेकर असमंजस में हैं। इसी को लेकर डायरेक्टर ने अनुयायियों और नेटिजन्स से दो तारीखों के बीच वोट करने के लिए कहा। विवेक ने ट्विटर पर रिलीज डेट से जुड़ी अपनी चिंता और अपकमिंग फिल्म से जुड़ा एक अपडेट साझा किया।



विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर (एक्स) पर एक ट्वीट कर नेटिजन्स से दो तारीखों के बीच चुनाव करने को कहा। पहला 28 सितंबर, ‘सालार’ के साथ टकराव, या 13 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच के दौरान। विवेक ने लिखा, ‘आखिरकार द वैक्सीन वॉर अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह आपकी फिल्म है, कृपया सुझाव दें कि इसे कब रिलीज किया जाए। लोगों की फिल्म को लोगों की सलाह की जरूरत है।’


विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट के बाद से ही इस पर प्रतिक्रियाओं का तांता लगा हुआ है। अधिकांश नेटिजन्स ने फिल्म को 28 सितंबर को ‘सालार’ के साथ रिलीज करने का सुझाव दिया। वहीं, लोगों के रिएक्शन के बाद हम जल्द ही ‘द वैक्सीन वॉर’ की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं। ब्लॉकबस्टर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का डायरेक्शन करने के बाद, विवेक अब ‘द वैक्सीन वॉर’ लाएंगे। ट्विटर पर उन्होंने सबसे पहले लिखा, ‘आखिरकार द वैक्सीन वॉर अब पूरी हो गई है। यह भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म है। अब सोच रहा हूं कि इसे कब रिलीज किया जाए?’

Upendra: दलित समुदाय पर कमेंट करने पर कन्नड़ अभिनेता के खिलाफ दर्ज हुई FIR, बढ़ते विरोध को देख मांगी माफी



विवेक अग्निहोत्री से एक हालिया इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या ‘द वैक्सीन वॉर’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ की व्यावसायिक सफलता को दोहरा सकती है। तो इस पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया, ‘मुझे इन सभी चीजों की परवाह नहीं है। मेरे दिमाग में, द कश्मीर फाइल्स एक व्यावसायिक सफलता है। मैंने जो भी पैसा कमाया, मैंने अपनी अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर में लगा दिया, और मैं हमेशा की तरह दिवालिया हो गया हूं। पल्लवी और मैं चर्चा कर रहे थे कि हम फिर से टूट गए हैं। तो अगली फिल्म के लिए फिर से संघर्ष शुरू हो जाता है।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button