Entertainment
Jawan:’जवान’ में दीपिका पादुकोण का होगा कैमियो रोल? फिल्म के सेट से वायरल हुई इनसाइड तस्वीरें – Shah Rukh Khan And Deepika Padukone Shoots For Special Song In Jawan Movie Inside Photos Leaked
जवान
– फोटो : social media
विस्तार
इतिहास गवाह है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी जब भी साथ में आती है कुछ धमाल तो जरूर करती है। ओम शांति ओम’ हो या ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ या फिर ‘पठान’ इन फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब खबर है कि एक बार फिर यह जोड़ी फिल्म ‘जवान’ से स्क्रीन पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। इस दौरान फिल्म के सेट से दोनों की कुछ इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।