खालिस्तानियों से निपटने को तैयार ब्रिटेन:’भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा के लिए उठाएंगे कदम’, बोले सुरक्षा मंत्री – Uk Taking Necessary Measures For Security Of Indian Mission In London: British Security Minister Tugendhat
ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री टुगेनहॉट ने जयशंकर से की मुलाकात।
– फोटो : social media
विस्तार
खालिस्तानियों द्वारा लगातार भारतीयों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहॉट ने साफ कर दिया है कि ब्रिटेन लंदन में भारतीय उच्चायोग और उसके स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।
दिल्ली में विदेश मंत्री से की मुलाकात
गौरतलब है, ब्रिटिश सुरक्षा मंत्री टुगेनहॉट कोलकाता में जी20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए 10-12 अगस्त तक तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए थे। उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की।
सख्ती से निपटेगी सरकार
अब वरिष्ठ मंत्री टुगेनहॉट ने कहा कि ब्रिटिश सरकार खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों पर भारत की चिंताओं पर बात कर रही है। ब्रिटेन में लोगों को कट्टरपंथी बनाने के किसी भी प्रयास से अधिकारी निपटेंगे। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ब्रिटेन में किसी भी नागरिक को कोई परेशानी होगी तो वो किसी एक देश की चिंता नहीं है बल्कि एक ब्रिटिश समस्या है। ब्रिटेन के अगर किसी भी नागरिक को कट्टरपंथी बनाने का प्रयास किया जाएगा तो सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास इन सबसे निपटने के लिए रोकथाम कार्यक्रम है। इसका उपयोग विभिन्न समुदायों में कट्टरपंथ की चुनौतियों का सामना करने के लिए कर रहे हैं।