Same Sex Marriage:समलैंगिकों के विवाह मामले पर कपिल सिब्बल का सवाल, पूछा- क्या समाज इसे सुनने को तैयार – Hearing For Recognition Of Same Sex Marriages In Supreme Court Today, Sibal Asked Is Society Ready To Listen
कपिल सिब्बल
– फोटो : PTI
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की एक बेंच मंगलवार को देश में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने वाली याचिका की सुनवाई करेगा। सुनवाई कर रही बेंच की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ करेंगे। इसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर एक सवाल पूछा है।
कपिल सिब्बल ने किया ट्वीट
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को सुनवाई से पहले मंगलवार ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि समलैंगिक विवाह, सुप्रीम कोर्ट सुनने को तैयार है, लेकिन क्या समाज सुनने को तैयार है।
बेंच में पांच जज होंगे शामिल
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ कर रहे हैं। इसके अलावा बेंच में जस्टिस एस के कौल, जस्टिस एस रविंद्र भट, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट देश में समान लिंग शादियों को कानूनी मान्यता देने के लिए सुनवाई कर रहा है।