शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ इन दिनों जबर्दस्त सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को रिलीज होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में मेकर्स फिल्म की उत्सुकता बनाए रखने के लिए हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। इस बीच फिल्म का नया गाना ‘चलेया’ जल्द ही रिलीज होने वाला है। अब रिलीज से पहले दीपिका पादुकोण को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। खबर आ रही है कि फिल्म इस गाने में अभिनेत्री भी नजर आएंगी।
आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ के निर्माताओं ने एक नया गाना ‘चलेया’ जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और नयनतारा नजर आएंगे। रोमांटिक गाने के हिंदी वर्जन में तमिल और तेलुगु वर्जन भी होंगे। फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया गाना 14 अगस्त को रिलीज होने वाला है। खबर आ रही है कि दीपिका भी इस गाने का हिस्सा रहेंगी।
हाल ही में, शाहरुख ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जवान का प्यार, रोमांटिक गाना चलेया सोमवार को रिलीज होगा। अनिरुद्ध तुम जादुई हो। फराह मैं हमेशा की तरह तुमसे प्यार करता हूं। अरिजीत तुम मुझे एक बार फिर प्यार का एहसास महसूस करने पर मजबूर कर रहे हो। जवान 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।’
Sridevi: पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का जन्मदिन मना रहा गूगल डूडल, जानें कैसा रहा चांदनी का फिल्मी सफर
जैसे ही शाहरुख ने क्लिप को अपने हैंडल पर शेयर किया, उनकी सह-कलाकार दीपिका पादुकोण चीयरलीडर बनने और ट्रैक के लिए उत्साह बढ़ाने के लिए कमेंट सेक्शन में चली गईं। अभिनेत्री ने शाहरुख की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बहुत बढ़िया!”
‘जवान’ का डायरेक्शन लोकप्रिय तमिल डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है, जो उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। मूवी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। इसमें शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और दीपिका पादुकोण (विशेष उपस्थिति में) हैं।