Sports

Premier League:हालैंड ने दिलाई मैनचेस्टर सिटी को जीत, किए दो गोल, बर्नले को 3-0 से हराया – Premier League: Erling Haaland Wins It For Manchester City, Scores Two Goals, Beats Burnley 3-0

Premier League: Erling Haaland wins it for Manchester City, scores two goals, beats Burnley 3-0

हालैंड
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड ने नए सत्र का आगाज शानदार तरीके से किया और टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में बर्नले के खिलाफ 3-0 से जीत दिला दी। हालैंड ने इस मैच में दो गोल किए। उन्होंने पिछले सत्र में भी शानदार प्रदर्शन करके टीम को ईपीएल की ट्रॉफी दिलाई थी।

नॉर्वे के स्ट्राइकर हालैंड ने मैच के चौथे और 36वें मिनट में गोल करके टीम को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिलाई। फिर 75वें मिनट में हर्नांडिज ने गोल कर सिटी की बढ़त को 3-0 कर दी। हालैंड ने पिछले सत्र में टीम के लिए सभी टूर्नामेंटों में 52 गोल किए थे जिसमें 36 ईपीएल में थे।

कोच पेप गॉर्डियोला की टीम ने पिछले सत्र में ईपीएल के अलावा एफए कप और चैंपियंस लीग का खिताब जीता था। बर्नले के अनास को 90+4वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद टीम ने शेष मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button