Entertainment

Vd 18:एटली की फिल्म ‘वीडी 18’ के सेट पर चोटिल हुए वरुण धवन, तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की चिंता – Vd 18 Varun Dhawan Injured On Atlee Film Set Shared Picture On Instagram Account Fans Worried


‘बवाल’ में धमाल करने के बाद वरुण धवन अब अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘वीडी 18’ में जी-जान लगा रहे हैं। बीते दिन उन्हें एटली के साथ मुंबई में देखा गया। यह पहली बार है जब एटली और वरुण किसी प्रोजेक्ट के लिए सहयोग कर रहे हैं। ‘वीडी 18’ को एटली कुमार के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया जा रहा है। वहीं, इसका डायरेक्शन कलीस कर रहे हैं। बीते दिन ‘वीडी 18’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सामने आई। हालांकि, अब एक दिन के भीतर ही वरुण धवन के चोटिल होने की खबर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। 



वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा कर खुद के चोटिल होने की जानकारी दी है। फोटो में एक्टर के शरीर का ऊपरी आधा हिस्सा नजर आ रहा है, और वह अपनी बाईं कोहनी पर लाल घाव दिखाने के लिए अपना हाथ मोड़े हुए हैं। पिक्चर को शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा है, ‘कोई दर्द नहीं, कोई फायदा नहीं। वीडी 18।’ तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण घायल हो गए होंगे। 


तमिल फिल्म निर्माता कलीस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म ‘वीडी18’ का डायरेक्शन कर रहे हैं, जो डायरेक्टर एटली और निर्माता मुराद खेतानी का संयुक्त प्रयास है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन के साथ, ‘बवाल’ के लीड एक्टर, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी इस परियोजना का हिस्सा हैं। इस फिल्म से कीर्ति सुरेश की बॉलीवुड में एंट्री होगी। कथित तौर पर ‘वीडी 18’ की रिलीज डेट 31 मई, 2024 है।

Gangs Of Wasseypur 3: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ पर क्यों लगी रोक? फिल्म के लेखक जीशान कादरी ने बताई वजह



‘वीडी 18’ को फिल्म के मेकर्स हिंदी भाषा में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की टीम एक प्रोमो शूट कर इसकी घोषणा करेगी। बाद में मूवी के कुछ महत्वपूर्ण सीन को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button