‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले जीशान कादरी का इस फिल्म से खासा जुड़ाव है। लेखक-डायरेक्टर-एक्टर जीशान ने फिल्म के दूसरे पार्ट ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ में एक्टिंग भी की थी। वहीं, अब जीशान ने अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस मूवी के तीसरे भाग ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की सफलता पर बात करते हुए जीशान कादरी ने कहा है कि फिल्म एक गेम चेंजर थी, और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पहले ही प्रोजेक्ट में सिक्सर मारा था। स्क्रीनप्ले लेखक ने कहा कि वह उस फिल्म के साथ किसी भी परियोजना की तुलना नहीं कर सकते, और उन्होंने वादा किया कि वह ‘वासेपुर’ से कुछ बड़ा लाएंगे। जीशान ने यह भी खुलासा किया कि अनुराग कश्यप भी गैंग्स ऑफ वासेपुर से कुछ बड़ा बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
पिछले वर्ष अनुराग कश्यप ने खुलासा किया था कि उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का सीक्वल या स्पिन-ऑफ बनाने में कोई दिलचस्पी क्यों नहीं है। अनुराग ने कहा था, ‘उस फिल्म से किसी को कोई पैसा नहीं मिला, और उस फिल्म पर एक स्टूडियो ने इतना पैसा कमाया। हमसे पूछते हैं, हमारे अधिकार बढ़ाओ, चलो एक स्पिन-ऑफ करें। मैं उनसे कहता हूं, आप एक फ्लॉप फिल्म का सीक्वल क्यों बनाना चाहते हैं?’ अनुराग ने कहा था, ‘स्टूडियो ने अपने रचनाकारों, स्टार्स और फिल्म से जुड़े सभी लोगों को धोखा दिया है।’