अभिनेता और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी जल्द ही फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह ‘ड्रीम गर्ल 2’ में शाहरुख का रोल अदा करते दिखेंगे। हालांकि, यह नाम भले ही बॉलीवुड के बादशाह से मिलता हुआ हो, लेकिन इस किरदार से उनका कोई लेना-देना नहीं है। अभिषेक का किरदार शाहरुख एक सामान्य इंसान है, जो अवसाद से जूझ रहा है।
अभिषेक बनर्जी ने खुलासा किया कि जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ तो उन्हें लगा कि वह फिल्म में शाहरुख खान का रोल अदा करेंगे। फिल्म में उनका रोल कुछ रोमांटिक होगा। मगर, सच्चाई इससे बिल्कुल अलग निकली।