Sports

Wfi:बजरंग-विनेश ने बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को रोकने के लिए लगाया जोर, अनीता को बनाना चाहते हैं अध्यक्ष – Wfi Elections Bajrang Vinesh Insisted To Stop Brij Bhushan Close Sanjay Singh Wants To Make Anita President

WFI Elections Bajrang Vinesh insisted to stop Brij Bhushan close Sanjay Singh wants to make Anita president

विनेश फोगाट, बजरंग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बजरंग, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने 12 अगस्त को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव से पहले महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को नया अध्यक्ष बनने से रोकने को पूरा जोर लगा दिया है। सूत्र बताते हैं कि तीनों पहलवानों ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की है, जबकि शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का वक्त मांगा है।

बजरंग, विनेश और साक्षी ने बुधवार को राजघाट पर प्रेस कांफ्रेंस करने की घोषणा की थी। विनेश ने सोशल मीडिया पर बताया कि राजघाट पर पर पुलिस ने धारा 144 लगा दी है और उन्हें मीडिया से रूबरू होने से रोक दिया गया है। दरअसल तीनों पहलवान 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता और अध्यक्ष पद पर संजय सिंह को चुनौती दे रहीं अनीता श्योराण के पक्ष में जोर लगा रहे हैं। 

बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में भी वह गवाह भी हैं। सूत्र बताते हैं कि खेल मंत्री ने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को देखेंगे, जबकि गृह मंत्री उनसे संसद का सत्र खत्म होने के बाद मिल सकते हैं। पहलवानों का कहना है कि उनकी मांग थी कि बृजभूषण का कोई करीबी और रिश्तेदार कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए। 

संजय सिंह के अध्यक्ष बनने का मतलब यह है कि कुश्ती महासंघ पर बृजभूषण का ही कब्जा रहेगा। पहलवानों ने अनीता को अध्यक्ष बनाने के लिए कहा है। सूत्रों का कहना है कि अगर बृजभूषण संजय सिंह को चुनाव नहीं लड़ाने के लिए तैयार हो जाते हैं तो सारा विवाद सुलझ जाएगा। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस मामले के चलते बजरंग, विनेश ओलंपिक क्वालिफाइंग विश्व चैंपियनशिप के होने वाले ट्रायल में खेलने का मन नहीं बना पाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button