Ali Sethi:’पसूरी’ गायक अली सेठी ने सलमान तूर संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बताई असल सच्चाई – Pasoori Singer Ali Sethi Finally Breaks Silence On Rumored Marriage With Salman Toor Says I Am Not Married
अली सेठी और सलमान तूर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पाकिस्तानी गायक अली सेठी ने अपने गाने ‘पसूरी’ से दुनिया भर में अपनी पहचान बना ली है। अभिनेता पिछले दिनों अपनी कथित शादी की अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गायक ने अपने बचपन के दोस्त सलमान तूर के साथ शादी कर ली है । अब सिंगर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई का खुलासा किया है।
अली के शादी की उड़ी थी अफवाह
पिछले दिनों अली सेठी अपनी शादी की खबरों को लेकर ट्विटर पर छाए रहे थे। फैंस भी सिंगर को शुभकामनाएं देने से पीछे नहीं हट रहे थे। लोगों ने अली के इस फैसले की भी काफी सराहना की है। हालांकि, सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए अली सेठी ने अपनी शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।
अफवाहों के पीछे की बताई सच्चाई
कुछ घंटे पहले, गायक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की अफवाहों पर स्पष्टीकरण देते हुए एक स्टोरी अपलोड की थी। उन्होंने यह भी कहा किया कि उनकी शादी की अफवाहें फैलाने वाले नेटिजन्स को उनकी नई रिलीज गाने ‘पनिया’ को मार्केट में लाने में मदद करनी चाहिए। अली ने कहा, ‘मैं शादीशुदा नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि अफवाह किसने उड़ाई। लेकिन शायद उन्हें मेरी नए रिलीज गाने को बढ़ावा देने में मदद करनी चाहिए।’
फैंस ने भी दी थी शुभकामना
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अली सेठी ने न्यूयॉर्क में एक निजी समारोह में अपने पुराने दोस्त सलमान तूर से शादी कर ली। यह भी दावा किया गया कि वे कुछ समय से गुप्त रूप से डेटिंग कर रहे थे। अली सेठी और सलमान तूर की पहली मुलाकात लाहौर के एचिसन कॉलेज में हुई थी, जहां दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। अब इन अफवाहों के गलत बताकर अली ने अपने फैंस का दिल पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है। बता दें कि अली सेठी अब पाकिस्तान से न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गए हैं।