Canadian Open:मुचोवा की बाधा पार कर स्वियातेक अंतिम-8 में; अल्काराज की लगातार 14वीं जीत, मेदवेदेव भी जीते – Canadian Open Iga Swiatek Beats Karolina Muchova Carlos Alcaraz 14th Consecutive Victory Medvedev Also Won
इगा स्वियातेक और कार्लोस अल्काराज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शीर्ष वरीय पोलैंड की इगा स्वियातेक ने चेक गणराज्य की 14 वीं वरीयता की कैरोलिना मुचोवा को 6-1, 4-6, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बारिश के कारण यह मैच छह घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रहा। मैच में पहली बाधा तीन घंटे 20 मिनट और दूसरी बाधा तीसरे सेट में दो घंटे 50 मिनट की रही। इस जीत से स्वियातेक ने लगातार 72वें हफ्ते तक नंबर एक की कुर्सी पर बने रहना सुनिश्चित किया।
अब स्वियातेक की टक्कर अमेरिका डेनेली कोलिंस से होगी जिन्होंने लेले फर्नांडेज को 6-3, 6-3 से पराजित किया। इसके अलावा चौथी वरीयता की अमेरिका की जेसिका पेगुला ने इटली की जैस्मिन पाओलिनी को 6-4, 6-0 से हराया। पेगुला का सामना अब छठी वरीयता की कोको गाफ से होगी जिन्होंने विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा 6-3, 6-0 से शिकस्त दी। गॉफ ने पिछले हफ्ते वाशिंगटन में अपने कॅरिअर का चौथा खिताब जीता था। तीसरी वरीयता की कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना ने अमेरिका की स्लोने स्टीफंस को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।
अल्काराज ने हर्काज को हराया
शीर्ष वरीय स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने 15वीं वरीयता के पोलैंड के हुबर्ट हर्काज को 3-6, 7-6, 7-6 से हराकर नेशनल बैंक ओपन के पुरुष वर्ग के अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। पिछले वर्ष के यूएस ओपन के विजेता और विंबलडन जीत चुके अल्कारेज की यह लगातार 14वीं जीत रही। अल्कारेज ने कहा कि दो टाई ब्रेकर में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि आप चाहे हारो या जीतो लेकिन आपको खुद पर भरोसा बनाए रखना होता है। शत प्रतिशत देने का प्रयास करना होता है। यही वजह है कि मैं जीतने में सफल रहा।
अल्कारेज का सामना 12वीं वरीयता के टॉमी पाल से होगा जिन्होंने अमेरिकी के ही मार्कोस गिरोन को 6-3, 6-2 से हराया। दूसरी वरीयता के रूसी डेनिएल मेदवेदेव ने इटली के लोरेंजो मुसेटी को 6-4, 6-4 से पराजित किया। तीन बार (2009, 2010, 2015) यहां खिताब जीत चुके 36 साल के स्टाटिश खिलाड़ एंडी मरे की टक्कर इटली के जानिक सिनर से होगी।