Entertainment

Heart Of Stone Review:अपने बूते गैल गैडट फिर नहीं बन पाईं वंडर वूमन, आलिया भट्ट के किरदार ने भी किया निराश – Heart Of Stone Review In Hindi By Pankaj Shukla Gal Gadot Alia Bhatt Netflix Tom Harpr Greg Rucka

Heart Of Stone Review in Hindi by Pankaj Shukla Gal Gadot Alia Bhatt Netflix Tom Harpr Greg Rucka

हार्ट ऑफ स्टोन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Movie Review

हार्ट ऑफ स्टोन

कलाकार

गैल गैडट
,
आलिया भट्ट
,
जेमी डॉरनन
,
सोफी ओकोनेडो
और
माथियास श्वीगोफर

लेखक

ग्रेग रुका
और
एलिसन श्रोएडर

निर्देशक

टॉम हार्पर

निर्माता

डेविड एलिसन
,
डाना गोल्डबर्ग
और
गल गदो

रिलीज

11 अगस्त 2023

सिनेमा ऐसी आदत है कि एक बार लग जाए तो फिर छूट पाना बहुत मुश्किल है। गुरुवार रात ‘ओएमजी 2’ और फिर आज सुबह सुबह ‘गदर 2’ देखने के दौरान आलिया भट्ट फिल्म शुरू होने से पहले और फिर इंटरवल में कम से कम छह-छह बार देखने को मिलीं। सेब काटकर मसूड़ों के मजबूत होने की बात समझाते हुए वह इन दिनों एक असरदार देसी टूथपेस्ट की ब्रांड अंबेसडर जो बनी हुई है। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए उन्हें तालियां मिल रही हैं। करण जौहर को तो फिल्म बनाने के पैसे मिल ही चुके हैं, असल खाता बही उन लोगों का दिक्कत में है जिनके पैसे इस फिल्म में लगे हुए हैं। कौन जाने 10 साल बाद करण जौहर भी अनुराग कश्यप की तरह इस बात का ‘खुलासा’ करें कि उनकी फिल्म भी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की तरह वायकॉम 18 के लिए घाटे का सौदा रही। खैर, बात हो रही थी आलिया भट्ट की। और, अरसे से मन था कि आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ रिलीज होते ही देखनी है। हालांकि, वजह वह नहीं बल्कि गैल गैडट थीं, जो वंडर वूमन की तरह अरसे से लुभाती रही हैं। वैसे बताते हैं कि उनका नाम हिब्रू भाषा का है और इसका सही उच्चारण गल गदो होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button