Rajya Sabha:सदियों पुराने मंदिरों की हालत पर उठे सवाल, सरकार ने दिया जवाब; कहा- Asi के तहत कोई जर्जर नहीं – No Temple Under Asi Protection Is Under Debilitated Condition: Government
संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी
– फोटो : लोकसभा
विस्तार
सरकार ने गुरुवार को संसद में कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के तहत मंदिरों सहित 3,696 केंद्र-संरक्षित स्थल हैं। इनमें से कोई भी मंदिर जर्जर स्थिति में नहीं है।
सरकार से यह किए गए सवाल
दरअसल,सरकार से पूछा गया था कि क्या यह सच है कि देश में बड़ी संख्या में सदियों पुराने मंदिर जर्जर स्थिति में हैं और उनकी मरम्मत की आवश्यकता है? साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या केंद्र ने राज्य सरकारों के परामर्श से ऐसी संरचनाओं की एक व्यापक सूची तैयार की है?
संस्कृति मंत्री ने दिया जवाब
इन सवालों का संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एएसआई द्वारा ऐसी कोई सूची तैयार नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि देश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत मंदिरों सहित 3,696 केंद्रीय संरक्षित स्थल हैं। एएसआई के अधिकार क्षेत्र में कोई भी मंदिर जर्जर स्थिति में नहीं है और सभी अच्छी स्थिति में हैं।