Entertainment

Gadar 2 Twitter Review:20 साल बाद ‘तारा सिंह’ ने फिर में मचाया गदर, थिएटर में लगे हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे – Gadar 2 Twitter Review Starring Sunny Deol Ameesha Patel Utkarsh Sharma Anil Sharma Film Released Read


बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल काफी समय से अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए थे। 20 साल सिल्वर स्क्रीन पर इसकी जोड़ी एक बार फिर देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार, उनका यह इंतजार सफल रहा और आज यानी 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुबह से ही फिल्म के शोज हाउसफुल चल रहे हैं। तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। 



फिल्म में सनी देओल हो और कोई दमदार डायलॉग न हो ऐसा भला कहां हो सकता है। ‘गदर 2’ में उनका हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे दर्शकों को काफी पंसद आ रहा है और लोग इस पर थिएटर में जमकर हूटिंग, सीटियां और तालियां बजा रहे हैं। उनकी इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वहीं, गदर 2 फिल्म क्रिटिक्स को खुश करने में नाकाम नजर आ रही है। इस फिल्म के प्रति उन्होंने निराशा जताई है। हालांकि कुछ लोगों ने ‘गदर 2’ के फर्स्ट हाफ की तारीफ की है और दूसरे हाफ को निराशाजनक बताया है। 


वहीं, इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ” वाह क्या डायलॉग हैं,  एक के बाद एक डायलॉग सनी देओल क्या वापसी कर रहे हैं दोस्तों इस फिल्म को मिस न करें।” वहीं, फिल्म को लेकर दूसरे यूजर ने लिखा, ” सनी पाजी ऑन फायर।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#OMG2 देखने वालो पहले ओएमजी ही दे  लो, कहीं गदर देख लिया पहले तो सब भूल जाओगे…गदर चलेगा गदर।”


वहीं, कुछ यूजर ने तारा सिंह की ‘गदर 2’ की तुलना अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से करते हुए लिखा,” जैसा कि पहले अनुमान लगाया गया था…#OMG2 #Gadar2 की कहानी से कहीं बेहतर है.. मेरा विश्वास है कि स्वतंत्रता दिवस  के बाद #Gadar2 में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी और #OMG2 की कमाई में इजाफा होगा।”


बता दें कि ‘गदर 2’ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। 22 साल पहले उन्होंने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के रूप में सिनेमा पेश किया था, वैसा ‘गदर 2’ से नहीं कर पाए हैं। ‘गदर’ के प्रभाव का ही नतीजा रहा कि एडवांस बुकिंग में ‘गदर 2’ ने बुधवार तक देशभर में 3,91,975 टिकटों की बिक्री हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें– OMG 2 Twitter Review: ‘कमी निकालो तो भी नहीं निकल पाएगी’, अक्षय कुमार की फिल्म को दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button