Entertainment

Ayushmann Khurrana:’जब गर्लफ्रेंड का फोन उनके पिता उठाते थे तो मैं लड़की..’, आयुष्मान ने किया मजेदार खुलासा – Dream Girl 2 Ayushmann Khurrana Said I Used To Imitate Woman Voice When Girlfriend Call Picked Up By Her Dad


आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल 2019 में आई थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना करम के किरदार में नजर आए थे, जो कि फोन पर लड़की पूजा की आवाज निकालकर लोगों का मनोरंजन करता है और पैसे कमाता था। वह पूजा लोगों के दिलों की धड़कन बन गई है और इस फिल्म के बाद दर्शकों को ड्रीम गर्ल के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में भी आयुष्मान खुराना पूजा के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने अपने बारे में कई खुलासे किए हैं। 



एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी में पूजा के किरदार में ढलने के लिए की गई तैयारियों के बारे में बात की। आयुष्मान ने कहा कि इस फिल्म में मेरे रेडियो जॉकी और थिएटर के कार्यकाल ने वास्तव में मेरी बहुत मदद की। जब मैं रेडियो स्टेशन पर काम कर रहा था तो मैं एक महिला की आवाज में कई बार शरारती कॉल भी करता था। इसके अलावा आयुष्मान ने एक और मजेदार बात बताई। उन्होंने कहा कि जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर फोन करते थे तो अगर फोन उसके पिता उठाते थे तो मैं उसकी फीमेल फ्रेंड की आवाज में उनसे बात करता था। 

इसे भी पढ़ें- Shweta Tripathi: श्वेता के लिए आसान नहीं था मिर्जापुर की गोलू का किरदार, रोल को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

 


बता दें कि बीते दिन ड्रीम गर्ल 2 का गाना दिल का टेलीफोन 2.0 रिलीज हो गया है। इस गाने में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की मस्ती देखने को मिल रही है, साथ ही ‘पूजा’ भी नजर आ रही है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांड की नई फिल्म ड्रीम गर्ल का सॉन्ग दिल का टेलीफोन 2.0 सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही वायरल होने लगा है। इस गाने को मीत ब्रोज, जोनिता गांधी और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं।


बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा लीड रोल निभाती नजर आई थीं। फिल्म में पूजा बनकर आयुष्मान खुराना ने दर्शकों को हंसा- हंसाकर लोटपोट कर दिया था। अब फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है।


इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, अन्नू कपूर, मनोज जोशी और असरानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। ऐसे में इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button