Entertainment

Yaariyan 2 Teaser:भूषण कुमार ने गिनाए सीक्वल फिल्मों के फायदे, दिव्या खोसला कुमार को मिली नई जिम्मेदारी – Yaariyan 2 Teaser Bhushan Kumar Points Advantages Of Sequel Films Divya Khosla Kumar Gets New Responsibility


साल 2014 में दिव्या खोसला कुमार ने फिल्म ‘यारियां’ का निर्देशन किया था। नौ साल के बाद अब इस फिल्म का सीक्वल ‘यारियां 2’  रिलीज होने जा रही है। इस बार फिल्म का निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने नहीं, बल्कि टी सीरीज के तमाम हिट म्यूजिक वीडियोज का निर्देशन कर चुकी निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है। निर्देशन की बागडोर छोड़कर दिव्या खोसला कुमार ने इस बार फिल्म में अभिनय किया है। गुरुवार को इस फिल्म का टीजर मुंबई में लांच हुआ। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने सीक्वल फिल्मों के फायदे गिनाए।

 



बाकी फिल्मों के प्रेस कांफ्रेंस की तरह इस फिल्म के भी टीजर लांच के दौरान मीडियाकर्मियों से सवाल जवाब नहीं हुआ। पहले से ही निर्धारित सवाल कार्यक्रम के मेजबान ही करते रहे। और, दिव्या खोसला कुमार उनके भी सवालों को जवाब गोल मटोल देती रहीं। मसलन, जब उनसे फिल्म में उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो दिव्या खोसला कुमार ने कहा, ‘इस फिल्म में एक प्रौढ़ लड़की के जिंदगी की अपनी एक यात्रा दिखाई गई है।’ जब एंकर ने उनसे यह पूछा कि फिल्म में आपके किरदार का नाम क्या है?  तो, दिव्या खोसला कुमार ने इसे भी बताने से इंकार कर दिया। उनके मुताबिक फिल्म के किरदार का नाम अपने आप में सरप्राइज पैकेज है। 


फिल्म की निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया,  ‘भूषण कुमार  बहुत व्यस्त रहते है। बहुत सारी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में उनके पास अपनी स्क्रिप्ट लेकर जाने का एक ही सरल रास्ता है कि फिल्म का संगीत अच्छा होना चाहिए ।’  फिल्म ‘यारियां’ का गाना ‘ब्लू है पानी’ काफी  हिट गाना रहा। इस फिल्म के टीचर में इस गाने की थोड़ी सी झलक देखने को मिली है। जब फिल्म के गीत संगीत की बात हुई तो दिव्या खोसला कुमार ने कहा, ‘इस फिल्म में भी आठ गाने एक से बढ़कर एक हैं। जिसे एक- एक करके रिलीज किया जाएगा, लेकिन अभी उन गानों के बारे में चर्चा नहीं कर सकते हैं।’  


जब फिल्म के सीक्वल पर बात छिड़ी तो भूषण कुमार ने कहा, ‘आज कल सभी लोग सीक्वल फिल्मों में दिलचस्पी ले रहे हैं। सीक्वल बनाने का फायदा यह होता है कि दर्शक पहली फिल्म की कहानियों से जुड़े होते हैं। और, इसके आगे की फ्रेंचाइजी देखना पसंद करते हैं। देखा जाए तो एक तरह से हमारे दर्शक वर्ग निर्धारित होते हैं। ‘भूल भुलैया 2’ के बाद ‘भूल भुलैया 3’ और ‘आशिकी 3’ का निर्माण हम कर रहे हैं। बाकी और लोग भी सीक्वल फिल्में बना रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ‘यारियां 2’  भी ‘यारियां’ से बड़ी हिट होगी। और, इस फिल्म के गीत भी उतने ही लोकप्रिय होंगे।’


फिल्म ‘यारियां’ में जहां कॉलेज के रोमांस को दिखाया गया था, वहीं ‘यारियां 2’ में परिवार और दोस्ती की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार के अलावा यश दासगुप्ता, अनस्वरा राजन, मीजान जाफरी, वरीना हुसैन, प्रिया वारियर और पर्ल वी पुरी की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button