Top News

Manipur Violence:मैतेई महिला ने कुकी उपद्रवियों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती – Meitei Woman Allegedly Gangraped By Kuki Miscreants In Churachandpur On May 3 Manipur Violence News Updates

meitei woman allegedly gangraped by kuki miscreants in churachandpur on may 3 manipur violence news updates

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के महिला थाने में मैतेई महिला ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि तीन मई को कुकी उपद्रवियों की भीड़ ने उसके साथ तब सामूहिक दुष्कर्म किया, जब वह और मैतेई समुदाय के कुछ लोग कुकी बहुल चुराचांदपुर जिले से भागने की कोशिश कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, नौ अगस्त को बिष्णुपुर महिला थाने में दर्ज एफआईआर को मणिपुर के चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन भेजा गया है। पुलिस को दिए गए महिला के बयान के अनुसार, तीन मई को शाम 6.30 बजे के आसपास कुकी उपद्रवियों के एक समूह ने उसके गांव में हमला किया। हिंसक भीड़ ने उसके घर के साथ कई घरों में आग लगा दी।

पीड़िता ने बताया कि अफरा-तफरी के बीच उसने अपने परिवार के साथ भागने की कोशिश की। लगभग आधा किमी तक दौड़ने के बाद वह लड़खड़ाकर गिर गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसके अनुरोध पर वे वहां से भागने में सफल रहे। इस बीच कुछ लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई और उसे पकड़ लिया। इसके बाद उपद्रवियों ने उसके साथ मारपीट की। विरोध करने पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button