Top News

15 August:स्वतंत्रता दिवस समारोह में मेड इन इंडिया की दिखेगी झलक, एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर करेंगे पुष्पवर्षा – Alh Dhruv Choppers To Shower Petals At Independence Day Event

ALH Dhruv choppers to shower petals at Independence Day event

ध्रुव हेलिकॉप्टर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


15 अगस्त को होने जा रहे मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बात मेड इन इंडिया हेलिकॉप्टरों की झलक दिखेगी। लाल किले पर कार्यक्रम के दौरान पहली बार फूल बरसाने के लिए दो एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा। 

इससे पहले लाल किले के पास मुख्य स्वतंत्रता दिवस सभा के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर फूल बरसाने की परंपरा 2021 में शुरू हुई थी जिसके लिए रूसी निर्मित एमआई-17 वी5 को शामिल किया गया था। रक्षा सूत्रों ने कहा कि इस साल, प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर झंडा फहराने के बाद पुष्पवर्षा के लिए दो एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा।

पीएम मोदी लाल किले से लगातार दसवां भाषण देंगे। इसको लेकर लोगों में अभी से काफी उत्साह है कि प्रधानमंत्री लाल किले से क्या संदेश देंगे। बता दें संसद में गुरुवार को अविश्वास पर बोलते हुए पीएम मोदी एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों की सराहना की थी। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button