Top News

Pm Modi On Manipur:अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा पर दिया जवाब; जानें क्या क्या कहा – Pm Modi Replied On Manipur Violence Speaking On No-confidence Motion Know What Said

PM Modi replied on Manipur violence Speaking on no-confidence motion know what said

पीएम मोदी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विपक्षी पार्टियों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी लोकसभा में जवाब दे रहे हैं। उन्होंने मणिपुर में हिंसा को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भी जवाब दिया। वहीं दूसरी ओर विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए। पीएम ने इस दौरान राहुल गांधी के बुधवार के संबोधन को लेकर भी करारा तंज कसा। मणिपुर के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि मणिपुर पर चर्चा हो सकती थी, लेकिन इन्होंने झूठ फैला रखा है।  

‘मणिपुर चर्चा हो सकती थी, लेकिन इन्होंने झूठ फैला रखा है’

पीएम मोदी ने कहा कि अगर इन्होंने मणिपुर पर चर्चा की गृह मंत्री की बात पर सहमति दिखाई देती थी तो विस्तृत चर्चा हो सकती थी। विस्तार से जब इन्होंने बात रखी तो पता चला कि ये लोग कैसा झूठ फैलाते हैं, कितना पाप फैला रखा है। मणिपुर की स्थिति पर देश के गृह मंत्री ने बड़े धैर्य से और राजनीति के बिना सारे विषय को विस्तार से समझाया। उसमें देश की जनता को जागरूक करने का प्रयास था। मणिपुर की समस्या के लिए रास्ते खोजने का प्रयास था।’

देश मणिपुर के लोगों के साथ

पीएम ने कहा कि मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button