Pm Modi:पीएम की भविष्यवाणी- विपक्ष 2028 में फिर अविश्वास प्रस्ताव लाए, तब तक हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे – Pm Modi Prediction On No Confidence Motion In 2028 Parliament News Update
संसद में पीएम मोदी ने दिया भाषण
– फोटो : ANI
विस्तार
लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को चर्चा हो रही है। संसद में पीएम मोदी गुरुवार को कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि देश का ये विश्वास है कि जब 2028 में आप (विपक्ष) अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी।
इससे पहले 2018 में विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव लेकर आया था, तब अपने संसद में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विपक्ष 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा।
2028 में देश अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1990 में देश कंगाल होने की स्थिति में था। कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में अर्थव्यवस्था 10, 11, 12 नंबर पर झूलती रही। लेकिन अब हमने शीर्ष-पांच में अपनी जगह बनाई। कांग्रेस के लोगों को लगता होगा कि ये जादू की छड़ी से हुआ है। मैं बताना चाहता हूं कि कठोर परिश्रम, निश्चित योजना और सुधारों, परिश्रम की पराकाष्ठा से हुआ है। आगे बोले कि 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, तब देश अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर होगा, यह हमारा विश्वास है। हमारे विपक्ष के मित्रों की फितरत में ही अविश्वास भरा पड़ा है। आगे निशाना साधते पीएम मोदी ने कहा कि हमने लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान का आह्वान किया, लेकिन विपक्ष ने कहा कि कैसे हो सकता है, गांधी जी भी कहकर गए थे।