Sports

Boxing:विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए 19 मुक्केबाज ताशकंद रवाना, शिव थापा करेंगे अगुवाई – Boxing 19 Boxers Leave For Tashkent For Preparations For The World Championship Shiv Thapa Will Lead

Boxing 19 boxers leave for Tashkent for preparations for the World Championship Shiv Thapa will lead

शिव थापा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत की 19 सदस्यीय पु्रुष मुक्केबाजी टीम 30 अप्रैल से 14 मई तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले अभ्यास शिविर के लिए सोमवार को ताशकंद रवाना हो गई। छह बार के एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता शिव थापा और 2019 में एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक भोरिया विश्व चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को दो लाख डॉलर जबकि रजत पदक विजेता को एक लाख डॉलर और कांस्य पदक विजेता को 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। 

विश्व चैंपियनशिप में भारत के 13 मुक्केबाज भाग लेंगे लेकिन कई देशों में होने वाले अभ्यास शिविर के लिए छह अन्य मुक्केबाजों को भी टीम में शामिल किया गया है। इनमें 2018 के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल भी शामिल हैं। ताशकंद में होने वाली चैंपियनशिप के लिए अभी तक 104 देशों के 640 मुक्केबाज पंजीकरण करा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button