Top News:आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे पीएम मोदी, पाकिस्तानी संसद तीन दिन पहले ही भंग – Top News Headline Today Important And Big News Stories Of 10 August 2023 Updates On Amar Ujala
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी आज जवाब देंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले इसकी पुष्टि की थी। वहीं, पाकिस्तान की संसद (नेशनल असेंबली) पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से तीन दिन पहले ही भंग हो गई है। निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बुधवार देर रात मंजूर कर लिया। इसके अलावा, ससंद में पिछले दो दिनों से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन गृहमंत्री ने मणिपुर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं, प्रधानमंत्री ने हिंसा की खबरें देखते ही मुझे रात में चार बजे और अगली सुबह साढ़े छह फोन किया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
पीएम मोदी आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी आज जवाब देंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले इसकी पुष्टि की थी। बता दें, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर हमलावर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाम चार बजे पीएम मोदी सदन में अपनी बात रखेंगे। 26 जुलाई को मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान की संसद तीन दिन पहले ही भंग
पाकिस्तान की संसद (नेशनल असेंबली) पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से तीन दिन पहले ही भंग हो गई है। निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बुधवार देर रात मंजूर कर लिया। इससे वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त हो गया और अगले आम चुनाव का रास्ता साफ हो गया। अब पाकिस्तान में नई निर्वाचित सरकार के गठन तक कार्यवाहक सरकार सत्ता संभालेगी। पढ़ें पूरी खबर
अमित शाह बोले- खबरें आते ही पीएम ने रात के चार बजे मुझे कॉल किया
ससंद में पिछले दो दिनों से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन गृहमंत्री ने मणिपुर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं, प्रधानमंत्री ने हिंसा की खबरें देखते ही मुझे रात में चार बजे और अगली सुबह साढ़े छह फोन किया। और विपक्ष कहता है कि मोदी जी को बिल्कुल चिंता नहीं है। हमने तीन दिन तक लगातार काम किया। 16 वीडियो कॉन्फ्रेंस की। 36,000 सीएपीएफ कर्मियों को तुरंत राज्य में भेजा। वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल किया। मुख्य सचिव और डीजीपी को बदल दिया। सूरत से नये सलाहकार को भेजा। सब कुछ चार मई को ही किया गया। हिंसा शुरू होने के चौबीस घंटों के अंदर कार्रवाई की गई। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व से लेकर उत्तर के पहाड़ी राज्यों और UP में पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट
अगले कुछ दिन उत्तराखंड, हिमाचल और देश के पूर्वी हिस्से के कुछ राज्यों पर मौसम के लिहाज से भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और दूसरी घटनाओं में दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। पढ़ें पूरी खबर