Parliament:’सरकार ने तीन बिल को संसद में रोका’, रमेश बोले- संसदीय समिति का प्रमुख बने रहने का कोई मतलब नहीं – Sansad Tv Focussed On Rahul Gandhi For Less Than 40 Per Cent Of Time During Lok Sabha Speech Says Jairam Rames
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते राहुल गांधी।
– फोटो : ANI
विस्तार
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर संसद में तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को रोकने और संसदीय संस्थागत तंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तीन विधेयकों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर संसदीय स्थायी समिति के पास जानबूझकर नहीं भेजा गया।
जयराम रमेश ने प्रमुख संसदीय समिति की अध्यक्षता छोड़ने का भी संकेत दिया। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, मोदी सरकार ने एक और संस्थागत तंत्र को बेकार कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में संसद के माध्यम से लाए गए तीन बहुत महत्वपूर्ण विधेयकों को जानबूझकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन पर स्थायी समिति को नहीं भेजा गया।
रमेश ने कहा कि ये विधेयक जैविक विविधता अधिनियम, 2002 और वन संरक्षण अधिनियम, 1980 में मौलिक संशोधन करते हैं और अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना के लिए हैं। इतना ही नहीं, डीएनए प्रौद्योगिकी (उपयोग और अनुप्रयोग) विनियमन विधेयक, 2019 (जिस पर समिति ने कई महत्वपूर्ण सुझावों के साथ एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी) को वापस ले लिया गया है। साथ ही मोदी सरकार ने आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) अधिनियम, 2022 को दरकिनार कर दिया है।