Top News
August Kranti:क्या है ‘अगस्त क्रांति’ और क्यों यह भारत के आजादी की लड़ाई का ‘अंतिम आंदोलन’ मानी जाती है – What Is ‘august Kranti’, Why Is It Considered To Be The Last Movement Of India’s Freedom Struggle
भारत छोड़ो आंदोलन
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए तमाम छोटे-बड़े आंदोलन किए गए। अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए गांधी जी के नेतृत्व में जो अंतिम लड़ाई लड़ी गई थी उसे ‘अगस्त क्रांति’ के नाम से जाना गया है। इस लड़ाई में गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत के युवाओं का आह्वान किया था। यही वजह है कि इसे ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ या क्विट इंडिया मूवमेंट भी कहते हैं। इस आंदोलन की शुरुआत नौ अगस्त 1942 को हुई थी, इसलिए इसे अगस्त क्रांति भी कहते हैं।