अभिनेता वीर दास धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में अभिनेत्री अनन्या पांडे और गुरफतेह पीरजादा के साथ एक जबरदस्त किरदार में नजर आएंगे। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ की कहानी अनन्या पांडे के किरदार के इर्द- गिर्द घूमती है। इस सीरीज में वह एक अरबपति फैशनिस्ता की भूमिका निभा रही हैं, जिसे एक कथित रूप से घोटाले के बाद उसके परिवार ने उसे अस्वीकार कर दिया था। इस सीरीज से अभिनेत्री अनन्या पांडे डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रही हैं तो इस सीरीज में वीर दास भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।