Entertainment

Vir Das:धर्मा प्रोडक्शंस में वीर दास को मिला बड़ा मौका, अनन्या पांडे के साथ इस सीरीज में आएंगे नजर – Vir Das Got Big Chance In Dharma Productions Actor Will Share Screen With Ananya Panday In Call Me Bae Series


अभिनेता वीर दास धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में अभिनेत्री अनन्या पांडे और गुरफतेह पीरजादा के साथ एक जबरदस्त किरदार में नजर आएंगे। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।



वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ की कहानी अनन्या पांडे के किरदार के इर्द- गिर्द घूमती है। इस सीरीज में वह एक अरबपति फैशनिस्ता की भूमिका निभा रही हैं, जिसे एक कथित रूप से घोटाले के बाद उसके परिवार ने उसे अस्वीकार कर दिया था। इस सीरीज से अभिनेत्री अनन्या पांडे डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रही हैं तो इस सीरीज में वीर दास भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।


यह सीरीज एक ऐसी घटना के बारे में है, जिसमे एक लड़की को अपने विशेषाधिकार प्राप्त आराम क्षेत्र से बाहर निकलने और जीवन में पहली बार स्वतंत्र रूप से रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। तमाम रूढ़ियों और पूर्वाग्रह से गुजरती हुई दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश करती है। इस सीरीज के जरिए आधुनिक रिश्तों की भावना को एक अलग नजरिए से पेश किया गया है। इस सीरीज का निर्देशन कोलिन डी कुन्हा ने किया है।

Abhishek Bachchan: मुझे याद नहीं कि पापा की पहली फिल्म कौन सी देखी, घर पर वह कभी सुपरस्टार की तरह नहीं आए




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button