Top News

Mumbai:’भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी पर महात्मा गांधी के परपोते तुषार को हिरासत में लिया गया, कहा- मुझे गर्व है – Mahatma Gandhi Great Grandson Tushar Gandhi Detained As He Left Home To Commemorate Quit India Day

Mahatma Gandhi great grandson Tushar Gandhi detained as he left home to commemorate Quit India Day

महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को मुंबई में हिरासत में लिया गया है। उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने दावा किया है कि वह ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की बरसी मनाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन सांता क्रूज पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदलन की बरसी मनाने के लिए घर से बाहर निकला था, लेकिन सांता क्रूज पुलिस स्टेशन में हिरासत में ले लिया गया। मुझे अपने दादा-दादी महात्मा गांधी और बा पर गर्व हैं, जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था।

 

तुषार गांधी ने पुलिस स्टेशन से ही ट्वीट किया, जैसे ही उन्हें छोड़ा जाता है वह अगस्त क्रांति मैदान में मार्च करेंगे। उन्होंने कहा, यह शहीदों की याद दिलाने वाला दिन है और अगस्त क्रांति दिवस जरूर मनाया जाएगा। वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है। तुषार गांधी ने अन्य ट्वीट कर कहा कि अब जाने की इजाजत दी जा रही है। अगस्त क्रांति मैदान की ओर प्रस्थान।इंकलाब जिंदाबाद!






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button