Top News

Big News:भारतीय सेना के दो जवान शहीद, सेंथिल बालाजी से तीसरे दिन की पूछताछ आज, पढ़ें देश की अहम खबरें – Two Indian Army Soldiers Martyred In East Sikkim While Operational Duty In East Sikkim Big News In Hindi

सिक्किम में ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर ने सिक्किम के पूर्वी इलाके में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन चला रहे थे। इस दौरान वे दोनों शहीद हो गए। भारतीय सेना ने जवानों की शहीदी पर दुख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों के प्रति सेना ने संवेदानाएं व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर लोगों ने जवानों को श्रद्धांजलि ज्ञापित की है। एक्स पर एक मीडिया यूजर ने लिखा कि बहादुर सैनिकों ने देश सेवा में अपनी जान दे दी। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। हवलदार एस मैती और नायक परवे के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।

बुधवार को भी सेथिल बालाजी से होगी पूछताछ

तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री वी सेंथिल बालाजी के साथ ईडी ने चेन्नई में दूसरे दिन भी पूछताछ की। मंगलवार सुबह 9 बजे ईडी अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की, जो 9 घंटे तक चली। मंत्री पर पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप है। ईडी अदालत के आदेश के अनुपालन में मंत्री से पूछताछ कर रही है। बुधवार सुबह नौ बजे ईडी तीसरे दिन की पूछताछ शुरू करेगी। बता दें, सेंथिल की पत्नी ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था।

गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ानें अब 11 अगस्त तक रहेंगी रद्द

गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ानें रद्द करने की अवधि को बढ़ाकर अब 11 अगस्त कर दिया गया है। एयरलाइन ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। एयरलाइन की उड़ानें मई की शुरुआत से ही बंद हैं। गो फर्स्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया है। वह शीघ्र ही बुकिंग फिर से शुरू करने को लेकर आशावादी है। 

पवार ने केरल के विधायक थॉमस को कार्यकारी समिति से हटाया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने ‘गंभीर अनुशासनहीनता’ का हवाला देते हुए मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक थॉमस के थॉमस को अपनी कार्यकारी समिति से हटा दिया। राकांपा ने पार्टी के विधायक के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई तब की है, जब एक दिन पहले थॉमस ने अपनी ही पार्टी के कुछ सदस्यों से कथित तौर पर जान को खतरा होने को लेकर राज्य के पुलिस प्रमुख को शिकायत दी। राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष पीसी चाको ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘मूर्खतापूर्ण’ करार दिया। 

अब 1,100 रुपये में लिफ्ट से सीधे मां चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु

प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दर्शन अब श्रद्धालु आसानी से कर पाएंगे। लिफ्ट से होकर सीधे मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम दर्शन पास मिलेगा, जिसका श्रद्धालुओं को 1,100 रुपये शुल्क चुकाना होगा। इस पास से एक बार में पांच सदस्य जा पाएंगे। इसी तरह दिव्यांग व बुजुर्ग श्रद्धालुओं को अटेंडेंट के लिए 50 रुपये अदा करना होगा। शुल्क अदा करने के बाद श्रद्धालु ओटीपी सत्यापित करवाकर लिफ्ट से मंदिर परिसर तक पहुंच सकता है। 

रोहिंग्या बहन की रिहाई के लिए शीर्ष अदालत का खटखटाया दरवाजा

एक महिला ने शहजादा बाग स्थित हिरासत केंद्र से अपनी रोहिंग्या शरणार्थी बहन की रिहाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, ताकि वह अपने बेटे की देखभाल कर सके। पीठ ने सोमवार को महिला की याचिका पर नोटिस जारी कर 11 अगस्त तक जवाब तलब किया। याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व वकील उज्जयिनी चटर्जी, वान्या गुप्ता और टी मयूरा प्रियन ने किया।

याचिका के अनुसार, याचिकाकर्ता की छोटी बहन एक रोहिंग्या शरणार्थी है, जिसके पास यूनएचसीआर शरणार्थी पहचान पत्र है और उसे उत्तरपश्चिम दिल्ली के उपनगरीय शहजादा बाग में सेवा केंद्र नामक हिरासत केंद्र में निश्चितकाल तक हिरासत में रखा गया है। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि उसकी बहन के खिलाफ कोई आपराधिक इतिहास या शिकायत नहीं है और उसे अप्रैल 2021 के आसपास अवैध और मनमाने ढंग से, इस बारे में बताए बिना और अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना उठाया गया था।

महिला बीमार, इलाज की जरूरत बताई: याचिकाकर्ता ने कहा कि उसकी बहन को एचसीवी संक्रमण है, इसलिए उसे तत्काल इलाज मुहैया कराया जाए नहीं तो उसे लीवर सिरोसिस भी हो सकता है, जिससे उसकी मौत हो सकती है। याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की कि उसकी बहन को हिरासत में स्वास्थ्य, गरिमापूर्ण जीवन और मानवीय व्यवहार का अधिकार है। इसलिए उसे हिरासत केंद्र से रिहा करने का निर्देश दिया जाए ताकि वह अपने बच्चे से मिल सके।

 

कर्नाटक कृषि मंत्री पर रिश्वत मामले की जांच सीआईडी को

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य के कृषि मंत्री एन चालुवरायस्वामी पर रिश्वतखोरी के आरोप की जांच सीआईडी को सौंपी है। मांड्या जिले के सहायक कृषि निदेशकों ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत को शिकायती पत्र लिखा था। इसमें कृषि मंत्री एन चालुवरायस्वामी पर छह से आठ लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। सात सहायक कृषि निदेशकों ने हाल ही में गहलोत को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि मंत्री कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर संयुक्त कृषि निदेशक के माध्यम से रिश्वत देने का दबाव बना रहे हैं। 

मंगलूरू में नशीली चॉकलेट बेचने पर लगाया एनडीपीएस एक्ट

मंगलूरू में पिछले महीने नशीले पदार्थ युक्त चॉकलेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार दो दुकानदारों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। मादक द्रव्यों से जुड़े कानून के तहत यह कार्रवाई चॉकलेट में गांजा के अंश पाए जाने के बाद की गई है। दोनों आरोपियों के पास से बरामद चॉकलेट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था।

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 93.26 लाख रुपये से अधिक का सोना जब्त 

सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार देर रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो यात्रियों के पास 1.52 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 93.26 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्री दुबई से हैदराबाद पहुंचे थे। इस दौरान एक यात्री को रोका और उसे हवाई अड्डे के अंदर एक विशेष क्षेत्र में ले गए। स्क्रीनिंग के दौरान यात्री के कपड़ों के अंदर छिपा हुआ 810 ग्राम सोना पाया गया।  दूसरे यात्री के कपड़ों के अंदर 717 ग्राम सोना छिपा हुआ पाया गया।  उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button