Entertainment
Siddique:नहीं रहे ‘बॉडीगार्ड’ के निर्देशक सिद्दीक, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में चल रहा था इलाज – Malayalam Film Director Siddique Passed Away Due To Heart Attack
सिद्दीक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मलयालम फिल्मों के मशूहर निर्देशक सिद्दीक का निधन हो गया है। मंगलवार (आठ अगस्त) को उन्होंने अंतिम सांस ली। बीते दिन सोमवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए कोच्चि के अमृता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हार्ट अटैक से पहले उनका निमोनिया और लीवर संबंधित समस्या का इलाज चल रहा था।