Supreme Court:मुस्लिमों के बहिष्कार के खिलाफ Sc में याचिका, बिलकिस मामले में सुनवाई कल; पढ़ें अहम खबरें – Supreme Court Updates Petition Against Boycott Of Muslims Gurugram Nuh Violence Hearing In Bilkis Bano Case
सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार के लिए कई समूहों की ओर से किए गए आह्वान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के सामने मामले का उल्लेख किया। उन्होंने उस वक्त इस मामले को उठाया, जब अनुच्छेद 370 मामले की सुनवाई कर रही संविधान पीठ दोपहर के भोजन के लिए ब्रेक लेने वाली थी।
मामले की तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए सिब्बल ने कहा कि गुरुग्राम में एक बहुत ही गंभीर बात हुई है। यहा पुलिसकर्मियों के साथ खड़े होकर कहा गया कि यदि आप इन लोगों को दुकानों में काम पर रखेंगे, तो आप सभी ‘गद्दार’ होंगे। इसे लेकर हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।