Top News
Gujarat:चुनाव पूर्व गठबंधन के दावे पर बोली कांग्रेस- Aap ने ‘गलत समय पर’ किया एलान, ऐसे बयान देने से बचें – Gujarat Aap Chief’s Announcement On Pre-poll Tie-up For Ls Polls In State Ill-timed: Congress
मनीष दोशी, इसुदान गढवी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस ने गुजरात के आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख इसुदान गढ़वी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के फॉर्मले के तहत लड़ने के एलान पर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने कहा कि गढ़ी ने गलत समय पर यह घोषणा की है। कांग्रेस ने आप नेताओं से इस तरह के बयान देने से बचने को कहा और कहा कि गठबंधन पर फैसला देश की सबसे पुरानी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।