Sports

Video:महिला फुटबॉल विश्व कप का सबसे ‘शर्मनाक पल’, इंग्लैंड की स्टार ने की गलती, याद आया डेविड बेकहम का वाकया – Video Watch England Lauren James Experiences Her David Beckham Moment Womens Football World Cup 2023

Video watch England Lauren James experiences her David Beckham moment Womens Football World Cup 2023

लॉरेन जेम्स (सात नंबर की जर्सी में) और डेविड बेकहम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


महिला फुटबॉल विश्व कप में इंग्लैंड की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है। उसने प्री-क्वार्टर में नाइजीरिया के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की। चीन के खिलाफ मैच में 6-1 से जीतने वाली इंग्लैंड की टीम की स्टार खिलाड़ी लॉरेन जेम्स को मैच में लाल कार्ड दिखाया गया। नाइजीरिया के खिलाफ 87वें मिनट में लॉरेन जेम्स को मैच से बाहर किया गया। इंग्लैंड की टीम अतिरिक्त समय में सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली।

लॉरेन जेम्स की हुई आलोचना

मैच के 85वें मिनट में नाइजीरिया की मिशेल एलोजी मैदान पर गिर गईं। उनके ऊपर लॉरेन जेम्स भी गिर गईं, लेकिन उठने के समय उन्होंने एलोजी की पीठ पर पैर रख दिया। इसे महिला विश्व कप के मौजूदा संस्करण का सबसे ‘शर्मनाक पल’ कहा गया। लॉरेन जेम्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई। मैच रेफरी ने उन्हें तुरंत ही मैच से बाहर कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ मैच के बाकी समय में खेली और किसी तरह पेनल्टी शूटआउट में जीतने में सफल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button