Sports

Hockey:एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी की मेजबानी करेगा चेन्नई, पाकिस्तान और चीन ने टूर्नामेंट में खेलने की अब तक – Chennai Will Host The Asian Champions Trophy Hockey Pakistan And China Have Not Yet Agreed To Play

Chennai will host the Asian Champions Trophy Hockey Pakistan and China have not yet agreed to play

हॉकी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी चेन्नई करने जा रहा है। तीन से 12 अगस्त को होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत पहली बार करेगा। टयह लंबे समय बाद है जब ओडिशा की बजाय देश के अन्य किसी स्थान पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तीन बार के विजेता पाकिस्तान और चीन ने अब तक हामी नहीं भरी है। आयोजकों का कहना है कि पाकिस्तान और चीन टूर्नामेंट में खेलने के बारे में 25 अप्रैल तक बताएंगे। आयोजकों ने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में खेलती है तो उसके लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि चेन्नई में इस टूर्नामेंट के आयोजन से इस क्षेत्र में हॉकी को पुर्नजीवन मिलेगा।

भारत तीन बार जीत चुका है टूर्नामेंट

चेन्नई ने अंतिम बार 2007 में एशिया कप केरूप में अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। तब भारत ने फाइनल में कोरिया को 7-2 से हराकर यह टूर्नामेंट जीता था। भारत इस टूर्नामेंट को 2011 और 2016 में जीत चुका है। 2018 में वह पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रहा था। अब तक सात बार यह टूर्नामेंट हो चुका है, जिसमें तीन बार पाकिस्तान जीता है। 2021 में ढाका में हुए इस टूर्नामेंट को कोरिया ने जीता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button